समस्तीपुर । अनुमंडल अस्पताल रोसड़ा की ममता की बैठक सोमवार को संघ के अध्यक्ष रुमल यादव की अध्यक्षता में हुई। हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय के निकट मैदान में फिजिकल डिस्टेंसिग के बीच बैठक के दौरान दर्जनों ममता उपस्थित थी। सभी ने एक स्वर से कोरोना संकट के दौरान भत्ता और मजदूरी नहीं मिलने के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होना बताया। इन र्किमयों ने प्रसव कार्य नहीं होने के बावजूद पूर्व की तरह कार्य करने की बात करते हुए मजदूरी देने की मांग की। वही कार्य अवधि में संशोधन कर 12 घंटे करने पर भी विरोध दर्ज कराते हुए सुधार की मांग की। बैठक में नीलम देवी, मंजू देवी, सागर देवी ,हीरा देवी, दायवति देवी, किरण देवी, बिदु देवी, बदामी देवी, संगीता देवी, पवित्री देवी तथा कैलाशी देवी आदि शामिल थीं।
विधायक ने थामी स्क्रीनिग टेस्ट की कमान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस