बाइक से गिरकर महिला की मौत

आरा। भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत  खननी गांव के समीप सोमवार की सुबह अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को सदर अस्पताल से पटना रेफर होने के बाद रास्ते में दम तोड़ दिया। जिसके बाद कोहराम मच गया। मृतका 60 वर्षीय शिव कुमारी देवी रोहतास जिले के अकोढ़ी गांव निवासी ब्रह्मदेव पाल की पत्नी थी। सिर में चोटें आई थीं । परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव लेकर घर चले गए। ।जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के अकोढ़ी ब्रह्मदेव पाल की पत्नी शिवकुमारी देवी  सोमवार की सुबह अपने दामाद दुर्गा पाल के साथ बाइक से अपने बेटी के ससुराल जगदीशपुर थाना के  पीलापुर गांव आ रही थी । इस बीच अगिआंव बाजार थाना के खननी गांव के समीप अनियंत्रित बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद वह बाइक से नीचे गिर पड़ी।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद चिताजनक हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया गया। जहां, से डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। इस दौरान घायल महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि ब्रह्मदेव पाल को एक पुत्र के अलावा छह बेटियां है। जिनके सिर से मां का साया उठ गया है। मां के वियोग में पुत्री ममता देवी, अनीता देवी और अंशु का रो-रोकर बुरा हाल था। बाद में शव को एम्बुलेंस से रोहतास भेजा गया। स्वजनों के अनुसार शिवकुमारी देवी की पुत्री ममता की शादी जगदीशपुर के पीलापुर गांव में हुई है।  बेटी के ससुराल आने के दौरान हादसा होने से जान चली गई।  इसे लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही।

कार से कुचलकर साइकिल सवार दो की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार