नई दिल्ली: रमज़ान का रोज़ा तोड़ने के बाद आपको इफ्तारी में कुछ पौष्टिक खाना चाहिये। कोशिश करें कि आप उस समय ढेर सारा पानी भी पिएं जिससे आपको डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो। इसके अलावा फल और सब्जियां भी शामिल करें। इसके अलावा आप जो भी खाएं वह पौष्टिक होने के साथ साथ स्वादिष्ट होना भी जरुरी है इसलिये आज हम आपको चिकन मैजेस्टिक की रेसिपी बनाना सिखाएंगे। इसमें ढेर सारा प्रोटीन होता है जिसे खाने के बाद आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा। आइये जानते हैं इसे कैसे बनाएं ...
सामग्री- बोनलेस चिकन के पीस- 300 ग्राम बटर मिल्क- 1/2 कप कॉर्न फ्लोर- 1 1/2 टीस्पून अदरक और लहसुन पेस्ट- 1 चम्मच हल्दी पावडर- 1 चम्मच लाल मिर्च पावडर- 1/2 चम्मच तेल- फ्राई करने के लिये जरुरत अनुसार नमक- स्वादअनुसार छौंकने के लिये - तेल- तलने के बाद जो तेल बच जाए, उसका प्रयोग करें कटी लहसुन- 1 कली हरी मिर्च- 2 कडी पत्ते- 1 या 2 गुच्छे पुदीने की पत्ती- मुठ्ठी भर सोया सॉस- 1 चम्मच लाल मिर्च पावडर- 1/2 टीस्पून गरम मसाला पावडर- 1/4 टीस्पून गाढी दही- 3 चम्मच
बनाने की विधि - चिकन के टुकड़ों को लंबा काट लें, यह 2 से 3 इंच मोटा होना चाहिये। एक बड़ा कटोरा लें, उसमें छाछ और 2 टीस्पून नमक मिलाएं। अब इस छाछ में चिकन के पीस डाल कर 20 मिनट तक सोखने के लिये रख दें। इस डिश को हेल्दी बनाने के लिये अप इसे गिल्ल कर सकती हैं। अगर आप ग्रिल्ल करेंगी तो चिकन को छाछ में लगभग 2 से 3 घंटे के लिये भिगोएं। अब बचा हुआ छाछ निकाल दें और चिकन के पीस को दूसरे कटोरे में डालें। इसके बाद उस पर लाल मिर्च पावडर, कॉर्न फ्लोर, हल्दी पावडर और अदरक लहसुन पेस्ट डालें। सभी चीजों को मिक्स करें और 10 मिनट के लिये रख दें। अब एक गहरी कढाई लें, उसमें तेल डालें। जब तेल गरम हो जाएा तब उसमें चिकन के मैरीनेट किये हुए पीस डालें। फिर चिकन पीस को गोल्डन करें और उसे पेपर पर निकालें।
अब एक फ्राइंग पैन में 1 टीस्पून तेल डालें, उसके बाद उसमें कटी लहसुन डाल कर पकाएं। फिर उसमें हरी मिर्च और कडी पत्ते डालें। इन्हें फ्राई कर के साथ में पुदीने की पत्ती और गरम मसाला पावडर डालें। इसे कुछ सेकेंड के लिये चलाएं। फिर तुरंत ही इसमें गाढ़ी दही डालें, मगर दही खट्टी नहीं होनी चाहिये। दही को धीमीं आंच पर पकाएं और गाढा करें। अब इस बार, इसमें सोया सॉस मिलाएं। फिर इसमें फ्राई किये हुए चिकन डालें। इसे तब तक मिलाएं जब तक कि यह पूरी तरह से कोट ना हो जाए। बब आंच बंद कर दें और चिकन सर्व करें।