लॉकडाउन के इस समय में सभी दिन एक समान लगते हैं। ऐसे में दिन को स्पेशल बनाने का काम करता हैं भोजन। जी हाँ, भोजन में कुछ अलग बनता हैं तो दिन स्पेशल लगने लगता हैं। इसलिए आज हम स्पेशल में आपके लिए पास्ता टोमॉटो कार्न सलाद बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्रीपास्ता - 500 ग्रामकाले चने - 1/2 कपचेरी टोमॉटो - 9 से 10 कॉर्न - 100 ग्राम ( उबले हुए )ऐवोकाडो - 1पार्सले - 100 ग्रामतुलसी के पत्तियां - 7 से 8जलपिनोज - 5 से 6नींबू का रस - 1 टेबलस्पूनलहसुन - 1 टेबलस्पूननमक - 2 टीस्पूनऑलिव ऑयल - 1 से 2 टेबलस्पून काली मिर्च पाउडर - 1 टीस्पून
बनाने की विधि - काले चनों को 7 से 8 घंटे के लिए भिगोकर रखने के बाद उबाल लें। - फिर एक बर्तन में पानी को 5 से 10 मिनट तक उबाल लें।- उसमें अपने मनपसंद शेप के पास्ता को उबाल कर रख लें। - उसके बाद चेरी टोमॉटो, एवोकाडो और जलपिनोज को छोटे टुकड़ों में काट लें।- एक बाउल लेकर तीनों चीजों के साथ चने और कार्नस को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।- अब एक पैन में तेल गर्म करें, उसमें लहसुन का तड़का लगाएं।- साथ ही सारी तैयार सामग्री को भी उसमें डाल दें।- फिर 2 से 3 मिनट के बाद नमक और काली मिर्च डालकर सामग्री को हल्के हाथों से हिलाएं।- साथ ही पास्ता को भी मिला लें।- 3 से 4 मिनट के बाद गैस बंद कर दें।- थोड़ा ठंडा होने के बाद सारी सामग्री को एक बाउल में निकाल लें।- खाने के वक्त इसे पार्सले, तुलसी के पत्तियों और नींबू के रस के साथ गार्निश करें। - आपका पास्ता टोमॉटो कार्न सलाद बनकर तैयार हैं, इसे गर्म गर्म सर्व करें।