कोविड 19 कोरोना वायरस के खतरे के बीच एक शहर से दूसरे शहरो की तरफ जा रहे प्रवासी मज़दूरो को रोकने के लिए सील की गई शहर की सभी सीमाओ पर लखनऊ पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ डटी हुई है. शहर की सीमाओ पर चाौबीसों घण्टे निगरानी कर रहे पुलिस के आला अफसर भी डटे हुए है इस दौरान शहर की सीमाओ मे दाखिल होने वाले भूखे प्रवासी मज़दूरो के भोजन पानी और बिस्कुट के पैकेटो का भी पुलिस की तरफ से इन्तिज़ाम किया जा रहा है. शहर की सीमाओ पर गैर जनपदो से आने वाले प्रवासी श्रमिको को सुरक्षित उनके घरो तक पहुॅचाने के लिए पुलिस उन्हे बसो मे सवार कर उन्हे रवाना कर रही है. इसके अलावा शहर लखनऊ मे दूसरे शहरो के रहने वाले तमाम प्रवासी श्रमिको को पुलिस अफसरो ने थाने और चाौकियों के बाहर भोजन कराने के पश्चात उन्हे शकुन्तला मिश्रा विश्वविधालय बसो से रवाना कर दिया यहंा से दूसरी बसो से इन मज़दूरो को उनके गृह जनपदो तक रवाना किया जा रहा है.