लखनऊ. कोविड 19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लागू किए गए तीन चरणो के लाक डाउन के 54 दिन आज पूरे हो गए लेकिन देश वासियो को कोरोना वायरस से निजात मिलने की बजाए कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है . पूरे देश मे लाक डाउन के बावजूद कोरोना वायरस का आकड़ा एक लाख की संख्या की तरफ तेज़ी से बढ़ रहा है . कोरोना के मरीज़ो की भारत मे अब तक संख्या 90 ह़ज़ार 927 पहुॅच हो गई है पूरे भारत मे कोरोना वायरस की चपेट मे आकर अब तक कुल 28 सौ 72 लोगो ने अपनी जान गवांई है जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 34 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके है. पिछले 24 घण्टो के दौरान करीब 5 हज़ार कोरोना के नए मामले सामने आए है . कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले मे सबसे आगे महाराष्ट्र है महाराष्ट्र मे मरीज़ो की संख्या बढ़ कर अब 30 हज़ार के पार हो गई है मरने वाले लोगो का आकड़ा भी यहंा 11 सौ के पार गया . महाराष्ट्र मे अब तक 7 हज़ार से ज़्यादा कोरोना के मरीज़ ठीक हुए है. कोरोना वायरस के मामलो मे सांतवे नम्बर पर चल रहे देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश मे मरीज़ो की संख्या बढ़ कर 42 सौ 58 हो गई है . उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो मे 201 मरीज़ो की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है . उत्तर प्रदेश मे कोरोना से मरने वाले लोगो की संख्या भी बढ़ कर 104 हो गई है पिछले 24 घण्टो के दौरान उत्तर प्रदेश मे 9 लोगो की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ो के ठीक होने का प्रतिशत कुल मरीज़ो की संख्या का 50 प्रतिशत से ज़्यादा है . तीसरे चरण के लाक डाउन के 54 दिन पूरे होने के बाद 31 मई तक लाक डाउन बढ़ाया गया है हालाकि लाक डाउन फोर मे सरकार की तरफ से जनता को तमाम तरीके की सर्शत राहते देने की बात कही गई है. सरकार ने भारत के प्रत्येक नागरिको के लिए मास्क लगाना अनिवार्य तो पहले ही कर दिया था लेकिन अब मास्क न लगाने वालो के लिए नकद जुर्माने का प्रावधान किया गया है यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के देखा गया तो पहली बार मे उसे सौ रूपए जुर्माना देना होगा दूसरी बार पकड़े जाने पर ढाई सौ रूपए और तीसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माने की रकम एक हज़ार वसूली जाएगी. लाक डाउन के तीसरे चरण मे प्रवासी मज़दरो की घर वापसी का मुददा भी गर्माता रहा पूरे देश मे दूर दराज़ फंसे लाखो मजबूर मज़दूर साईकिलो से ट्रको से और पैदल चल कर जाते रहे इस बीच कई जगह से दर्दनाक हादसो की खबरे भी मिली जिसमे प्रवासी मज़दूरो की दर्दनाक मौत ने देश की जनता को झकझोर कर रख दिया. सड़क हादसो मे मज़दूरो के मरने की खबरो के बाद उत्तर प्रदेश सरकार जागी और मृतको के परिवार को मुआवज़े के एलान के साथ ही ट्रको, साईकिलो और पैदल अपने घर लौट रहे मज़दूरो के लिए सीमाए सील कर दी गई . सरकार ने मज़दूरो की घर वापसी के लिए सैकड़ो सरकारी बसो का प्रबन्ध किया गया लेकिन बावजूद इसके लाखो की संख्या में अभी भी राज मार्गो पर भूखे प्यासे श्रमिक फंसे हुए है . कई जगह से मज़दूरो को पुलिस द्वारा पीटे जाने की खबरे भी आई . दो दिन पूर्व औरेया ज़िले मे हुई भषण सड़क दुर्घटना मे 26 मज़दूरो की मौत के बाद लखनऊ ज़िले की सभी सीमाओ को मज़दूरो के लिए सील कर दिया गया और शहर के अन्दर व सीमाओ पर फंसे मज़दूरो को उनके घरो तक पहुॅचाने के लिए सैकड़ो बसो की व्यवस्था कराई जाने लगी लेकिन सरकार द्वारा कराई जाने वाली ये व्यवस्था भी मज़दूरो की संख्या के सामने बहोत छोटी साबित हुई. 54 दिनो के लाक डाउन को 31 मई तक बढ़ाए जाने की बात कही है इस हिसाब से लाक डाउन फोर का मिला कर देशवासियो को कुल 68 दिन का लाक डाउन झेलना पड़ेगा.