इस संकट काल में कांग्रेस सेवादल पूरी मदद कर रहा - राजेश सिंह काली

लखनऊ ब्यूरो : पूरे विश्व मे कोरोना महामारी से जूझ रहा है.विश्व के अधिकांश देशों में लाकडाउन लगा हुआ है, भारत मे भी 25 मार्च से लाकडाउन जारी है. लाकडाउन में परेशान हो रहे मजदूर, किसान व गरीब परिवारों को लगातार उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल द्वारा जागरूकता काम, सैनिटाइजर,मास्क वितरण किया जा रहा है.हर जरूरतमंदों को यथासंभव खाद्य सामग्री वितरित कर किया जा रहा है,और प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री निरंतर 2 महीने से पहुंचाई जा रही है.उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद कुमार पांडे के नेतृत्व में सेवा कार्य में जुटा हुआ है.प्रियंका गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश के मजदूरों एवं जरूरतमंदों को जरूरी आवश्यक सामग्री पहुंचाने का काम सेवादल के माध्यम से किया जा रहा है.आज से दो महीना पहले चारबाग स्टेशन से शुरू की गई कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लगातार पूरे प्रदेश में जारी है. उसी कड़ी में आज पूरे प्रदेश में सफाई कर्मियों का सम्मान पुष्प वर्षा अंग वस्त्र सैनिटाइजर मार्क्स एवं खाद एवं रसद सामग्री देकर सम्मानित किया गया. लखनऊ में राजेश सिंह काली बनारस में डॉक्टर प्रमोद कुमार पांडे के नेतृत्व में इन सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. लखनऊ में सुशील तिवारी,सोनू पंडित,शहर अध्यक्ष जीवन श्रीवास्तव आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे. मध्य जोन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजेश सिंह काली ने ने बताया कि जब तक कोरोना वायरस को हरा नहीं दिया जाता सेवादल कार्यकर्ता राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी वाड्रा के आशा अनुरूप जरूरतमंदों को हर तरह से मदद करता रहेगा. राजेश सिंह काली ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की दूरदर्शिता की कमी की वजह से इस भयानक महामारी को फैलने से रोका नहीं जा सका. सरकार की अादूरदर्शिता की वजह से आज मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गया और प्रवासी मजदूर सैकड़ों, हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव घर जाने को मजबूर है.सरकार की सभी घोषणाएं ढोल की पोल जैसी है. बिना तैयारी के सैकड़ों हजारों मजदूरों को इस तरह से सड़कों पर भटकने,भूखो मरने के लिए छोड़ दिया गया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार पांडे निरंतर प्रदेशभर के स्वयंसेवकों से दूरभाष एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लगातार संपर्क स्थापित किये हुए है. प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते हो रहे परेशान लोगों को यथासंभव मदद पहुंचाने का लगातार निर्देश दे रहे हैं.

अन्य समाचार