चेन्नई.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में लगे लॉकडाउन का तीसरा चरण आज समाप्त हो रहा है. वहीं केंद्र सरकार आज नए दिशा-निर्देश वाले लॉकडाउन की घोषणा करेगी. इससे पहले कई राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले लिया है. तेलंगाना, पंजाब, महाराष्ट्र के बाद अब तमिलनाडु सरकार ने भी कोरोना लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. तमिलनाडु की पलानिसामी सरकार ने इस क्रम में अधिसूचना जारी करते हुए लॉकडाउन 4.0 के नियमों की पूरी जानकारी दी है. तमिलनाडु में कोरोना वायरस से शनिवार को तीन और लोगों की मौत दर्ज की गई जबकि 477 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसके साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,585 हो गई है. उन्होंने बताया कि शनिवार को कोरोना से जो तीन मौतें हुई हैं उनमें 74 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने बताया कि इन मौतों के साथ राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 74 तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि संक्रमण के मामले में राजधानी अभी शीर्ष पर है और नए मामलों में 332 अकेले चेन्नई से आए हैं. मंत्री ने बताया कि नए सामने आए 477 मामलों में 93 वे लोग हैं जो दूसरे राज्यों या विदेशों से आए हैं.