महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पूरे राज्य में 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

मुंबई.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ( कोविड-19) के गंभीर संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र में सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया. महज दो दिन पहले ही हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन बढ़ाया गया था लेकिन अब पूरे राज्य के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को लॉकडाउन 3.0 के अंतिम दिन आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी. सभी सरकारी महकमों को गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है. पंजाब के बाद महाराष्ट्र दूसरा राज्य बन गया है, जहां लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. मुख्य सचिव अजॉय मेहता ने लॉकडाउन की अवधि के विस्तार का एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है,'लॉकडाउन के आदेशों में चरणबद्ध तरीके से रियायतों को अधिसूचित किया जाएगा.' गौरतलब है कि मौजूदा लॉकडाउन 2 मई से 17 मई तक वैध था. उन्होंने कहा,'लॉकडाउन 3.0 आज खत्म हो गया. लॉकडाउन 4.0 कल से प्रभाव में आएगा और 31 मई तक लागू रहेगा. चौथे चरण में कुछ रियायतें दी जाएंगी.' उन्होंने बताया कि और अधिक सेवाओं को शुरू करने के लिहाज से ग्रीन तथा ओरेंज जोन को अधिक रियायतें मिलेंगी. अभी के लिए केवल अनिवार्य सेवाएं चालू हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार 706 है, जिनमें 1135 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में संक्रमण के 18 हजार 555 मामले हैं और 696 मौतें हुई हैं.

अन्य समाचार