बाराबंकी. बनीकोडर क्षेत्र के ग्राम छोटी छन्दवल में अहमदाबाद से वापस घर आये एक मजदूर कोरोना वायरस से पाजिटिव मिलने के बाद हाॅट स्पाट बना गांव जहां पूरी तरह से सील कर दिया गया है और गांव के सभी रास्तों को बैरीकेटिंग कर पुलिस और गांव की स्वयं सेवकों की बनी निगरानी समिति के द्वारा निगरानी की जा रही है वहीं आलाधिकारी गांव में कड़ी निगरानी कर रहे हैं. गांव के बाहर बने चाइल्ड फ्रेण्डली स्कूल में क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजेश कुमार सिंह, सेक्टर प्रभारी बनाये गये खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अजीत कुमार सिंह सहित थानाध्यक्ष जैदपुर, चौकी प्रभारी अहमदपुर श्री वेद प्रकाश सिंह व चाइल्ड लाइन निदेशक श्री रत्नेश कुमार ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताये और ग्रामीणों को मास्क, डेटाल साबुन, गमछा आदि सामग्री वितरण किया तथा कोरोना के खौफ से उबारने की कोशिश की. गांव में कोरोना के पाजिटिव केस मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया, मजदूर के परिवारीजनों को जहां होम क्वारेंटीन कर दिया गया है, ऐसे में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही हम सबकी जीत है, इससे बचने के लिए जरूरी है कि हम सब देह-दूरी के मानकों-दो गज की दूरी का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. थानाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस ने हम सबके रहन-सहन को बदल दिया है इसलिए इस बदलाव को सभी लोग स्वीकार करें, लोगों से दूरी बनाये रखें, हाथों को हर घण्टे बीस सेकेंड तक साबुन से धोते रहें और अपने घरों में ही रहें. चाइल्ड लाइन निदेशक रत्नेश कुमार ने ग्रामीणों को मास्क, डेटाल साबुन वितरित कराते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सभी को इस मुद्दे पर संवेदनशील होना पड़ेगा और जो भी सरकारी निर्देश दिये जा रहें हैं, उनका पालन करना होगा तभी इस कोरोना को हराया जा सकता है. इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ने कोटेदार अशोक मिश्रा के माध्यम से प्रत्येक परिवार से एक-एक व्यक्ति को बुलाकर राशन वितरित कराया.