दुनियाभर में लॉकडाउन की वजह से सभी घरों में कैद हैं। ऐसे में घर का ज़्यादातर काम किचन से लेकर साफ-सफाई, खाना-पीना और ऑफिस वर्क सबकुछ खुद ही करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बार बार हाथों को सैनेटाइज करना और बार-बार साबुन से हाथ धोने से हाथ काफी रुखे हो गए हैं और उनकी प्राकृतिक नमी भी खो चुकी है। ऐसे में मैनिक्योर द्वारा अपने हाथों को फिर से मुलायम और फूलों सा नाजुक बनाया जा सकता हैं।
घर पर मैनिक्योर करने के लिए सबसे पहले नेल पेंट रिमूवर से नाखूनों की नेल पॉलिश साफ करें। फिर इसके बाद एक छोटे टब या किसी बड़े और गहरे बर्तन में पानी हल्का गर्म कर लें। अब इस पानी में नमक और शैम्पू डालकर मिक्स कर लें। इसके साथ ही एक दूसरे बर्तन में दही और बेसन को मिलाकर उबटन जैसा तैयार कर लें। इस उबटन को अपने हाथों पर हल्का-हल्का मसाज करते हुए लगाएं। इसके बाद अपने हाथों को इस पानी में डालकर 10 से 15 मिनट तक भिगोए रखें। फिर ब्रश की मदद से नाखूनों को रब करते हुए क्यूटिक्ल्स को भी साफ करें और फाइलर से नेल फाइल कर लें। एक या दो दिन तक नेल्स पर नेल पेंट न लगाएं। इसके बाद कोई अच्छी हैंड क्रीम लगाये ताकि हाथों में नमी बनी रहे।