कोरोना वायरस के तेजी से फैलने का क्या हैं कारण?, पढ़े

सारे देश में लगातार कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमितों की संख्या चाइना से भी आगे निकल चुकी है. आने वाले दिनों में अन्य में भी संक्रमितों की संख्या बढऩे की संभावना है.

गौरतलब हो कि प्रवासी मजदूरों की वजह से ओडिशा, बिहार, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. शायद यही कारण है कि कई प्रदेश ट्रेनों को चलाने की अनुमति देने से बच रहे हैं.
पहले काबू में, अब बेकाबू हो रहा संक्रमण गोवा : करीब एक माह से गोवा में एक भी नया केस नहीं था. मार्च के अंतिम हफ्ते में सभी सात संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके थे. पिछले दो दिनों में आठ नए केस मिले हैं. ये सभी अन्य राज्यों से लौटे हुए हैं.
हिमाचल : करीब एक माह पहले 41 संक्रमित मिले थे. करीब दो हफ्ते बाद स्वस्थ हो गए थे. पिछले एक हफ्ते में 34 नए संक्रमित मिले हैं. अभी व केस मिलने की संभावना है. इसके अतिरिक्त मणिपुर में भी दो नए केस सामने आए हैं.
केरल : कोरोना का प्रसार काबू में था लेकिन पूरी तरह से समाप्त नहीं था. यहां एक-दो मुद्दे सामने आ रहे थे. तीन दिन में 52 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई जो पहले मिल रहे संक्रमितों की संख्या से अधिक थी. इसमें 22 संक्रमित खाड़ी राष्ट्रों के व शेष अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी लोग हैं.
असम : यहां करीब 45 कोरोना संक्रमित पाए गए थे, इनमें से अधिकतर अच्छा हो गए थे. पिछले एक हफ्ते में 40 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं.
चीन ने 80 हजार के बाद पाया काबू चीन में कुल 84,649 मुद्दे हैं, जहां पिछले दो माह से कोरोना का प्रसार काबू में हैं लेकिन देश में हर दिन करीब 4,000 नए केस मिल रहे हैं. एक मार्च को चाइना में 80 हजार मुद्दे थे, इसके बाद वहां नाटकीय ढंग से नए केस आकस्मित मिलना कम हो गए. इसके बाद करीब ढाई माह में करीब 4,500 नए केस मिले हैं. 15 मई तक देश में संक्रमितों की संख्या 85,681 थी, इसमें 31 हजार लोग स्वस्थ हो चुके व 2750 से अधिक की मृत्यु हो चुकी है.

अन्य समाचार