सोशल: अकसर आपने सुना होगा लोगों को शादी करने के लिए पतली लड़कियां ज्यादा पसंद आती हैं, हर पुरुष स्लिम, परफेक्ट फिगर वाली लड़की को अपना जीवनसाथी बनाना ज्यादा पसंद करते हैं. परफेक्ट फिगर वाली लड़कियां बहुत आकर्षित करती हैं जिनके साथ कहीं जानें में पुरुषों को भी कोई हिचकिचाहट नहीं होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको मोटी और सुडौल लड़कियां पसंद आती हैं. एक सर्वे में जांच के दौरान पता चला है कि, मोटी लड़कियां अपने पतियों को ज्यादा खुश रख सकती है, वे पतली लड़कियों के मुकाबले दिल की साफ़ होती हैं और उनके हँसमुख अंदाज़ से घर में खुशाली का माहौल रहता है.
जानिए मोटी लड़की से शादी करने के क्या है फायदे -
ख्याल रखना-
पतली लड़कियों के मुकाबले मोटी लड़कियां अक्सर अपने पति पर विशेष ध्यान देती हैं. परिवार एवं पति की ख़ुशी के बारे में सोचना ही उनका परम कर्त्तव्य होता है. अपने पति की इज़्ज़त करना तो कोई इनसे सीखे.
जिम्मेदार-
ऐसा देखा गया है कि पतली लड़कियों के मुकाबले मोटी लड़कियां ज़्यादा ज़िम्मेदार होती हैं. उनमें ससुराल में काम काज की बागडोर सँभालने की एवं परिवार वालों की उम्मीदों पर खरे उतरने की क्षमता बखूबी होती है.
खाने-खिलाने का शौक-
बीवियों में खाने-खिलाने का शौक होना बहुत जरूरी है. यदि आप किसी मोटी लड़की से शादी कर लेते हैं तो वह आपके खाने का हर शौक पूरा कर सकती है. ऐसी लड़कियां खुद भी खाने का शौक रखती हैं और पतियों के भी. आपको अच्छा भोजन भी बना के देंगी ऐसी बीवियां.
हमेशा एक्टिव रहना-
मोटी लड़कियां बहुत एक्टिव होती हैं. वे पल भर में बहुत से काम कर लेती हैं. उनकी शरीर की फुर्ती उन्हें आराम करने की इज़ाज़त नहीं देती. वे कई काम पालक झपकते ही निपटा लेती हैं.