इंटरनेट डेस्क। उत्तर कोरिया में कई ऐसे नियम हैं, जिन्हें शायद ही दुनिया के अन्य देश पसंद करें। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अपने देश में लोगों के रहन-सहन को लेकर भी कई प्रकार के नियम लगा रखे हैं, जिनका पालन उनकी छोटी बहन किम यो जोंग को भी करना पड़ता है। किम यो जोंग को कई लोग देश की सबसे ताकतवर महिला मानते हैं, लेकिन कपड़ों से जुड़े कुछ कड़े नियमों का पालन उन्हें भी करना पड़ता है।
उन्हें भी देश की अन्य महिलाओं के साथ ही जींस या फिर टाइट फिटिंग की पैंट्स पहनने की अनुमति नहीं है। किम यो जोंग को जींस के स्थान पर स्कर्ट व उसके साथ जैकेट पहनना होता है। इस प्रकार की ड्रेस में ही उन्हें अक्सर देखा जाता है।
वह हमेशा स्कर्ट, ब्लाउज और जैकेट ही नजर आती है। उत्तर कोरिया में स्कर्ट को लेकर भी नियम बने हुए हैं। इसके तहत किम यो जोंग केवल वहीं स्कर्ट पहन सकती हैं, जिसकी लेंथ घुटनों तक हो। उत्तर कोरिया में इसी प्रकार के कई सख्त नियम बने हुए हैं जिनका देश की जनता को पालन करना होता है।