नेशनल दुनिया, जयपुर।
कोविड-19 की वैश्विक महामारी का खतरा अब जयपुर जेल में भी पहुंच गया है। सुबह 9:00 बजे तक मिली रिपोर्ट में बताया गया है कि जयपुर जेल में एक साथ 48 लोगों को कोरोनावायरस का पॉजिटिव पाया गया है।
राजस्थान में शनिवार सुबह 9 बजे तक 91 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिनमें से जयपुर में 55 (48 जयपुर जेल से) नए केस सामने आये हैं।
आज सुबह 9 बजे तक राजस्थान के कोटा में 1, झुंझनु में 1, डूंगरपुर में 21, भरतपुर में 1, सिरोही में 2, अजमेर में 1बीएसएफ के 49 व उदयपुर में 9 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।
राजस्थान में 4838 पॉजीटिव केस व जयपुर में कुल अब तक 1440 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, वहीं प्रदेश में अब तक 125 मौत भी हो चुकी है। अकेले जयपुर में सबसे ज्यादा 63 मौत हो चुकी हैं।
राज्य सरकार का कहना है कि अबतक राजस्थान में 2772 पॉजिटिव के नेगेटिव रिपोर्ट आई है। इनमें से 2467 को डिस्चार्ज किया गया है, एवं 1941 एक्टिव केस हैं।