सोनभद्र:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने तीन श्रेणी में जनपदों को बंटा है. वहा मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव की संख्या के आधार पर श्रेणी का निर्धारण किया जाता है. गत दिनों तक सोनभद्र ग्रीन जोन में था, लेकिन एक बहराइच के प्रवासी मजदूर में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद ऑरेंज जोन में कर दिया गया है. इससे सम्बंधित आदेश भी जिलाधिकारी ने जारी कर दिया है. डीएम एस राजलिंगम ने ऑरेंज जोन में बरती जाने वाली सतर्कता को लेकर विभागों में पत्र भी भेजा है. अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कोविद-19 से जुड़े जीओ के अनुसार जिला ऑरेंज जोन में गया है. इसलिए पब्लिक ट्रासपोर्ट पर रोक है. बाकी शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए सतर्कता बरती जा रही है.