काकोरी.बाहर से प्रवासियों का आना लगातार जारी है.प्रशासन की लापरवाही के कारण आदिकांश प्रवासी सीधे अपने घर पहुंच रहें हैं.जोकि कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में आम जनता के लिए शुभ संकेत नहीं हैं.उनके आसपास रहने वाले भी इसको लेकर चिंतित हो रहें है.कोरोना जांच के नाम पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सिर्फ थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.जिससे जिस गांव व मोहल्लों में बाहर से आने वाले प्रवासियों के रुकने से सभी परेशान है.क्योंकि यह बाहर से आने पर सीधे अपने-अपने घर पहुंच रहें.उसके बाद वह अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंच कर जांच कराने जाते हैं.यह समस्या सबसे ज्यादा राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में आ रही है.जबकि कुछ जागरूक प्रवासी घर जाने से पहले अपने ग्राम प्रधान,वार्ड के सभासद,नगर पंचायत अध्यक्ष से बात कर सरकार के निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं.ऐसा ही गुरुवार को नगर पंचायत काकोरी में हुआ.जहां करीब एक दर्जन से अधिक लोक बाहर से आकर अपने घरों को पहुंच गये.जब इसकी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष असमी खान पत्नी नजमी खाँ को हुई,तो उन्होंने ने नगर पंचायत कर्मचारियों को भेज कर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने का निर्देश दिया.जहां कोरोना जांच के नाम पर सिर्फ थर्मल स्कैनिंग की गई.नगर पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल आये हुये लोगों के घरों एवं मोहल्लों को सैनीटाइजर कराने के निर्देश नगर पंचायत कर्मचारियों को दिये.साथ ही बाहर से सभी लोगों को 14 दिन के लिए होम कवरेन्टाइन करने के लिए निर्देशित किया.शुक्रवार को नगर पंचायत प्रशासन की ओर से कस्बे में आये सभी लोगों के घरों और मुहल्लों को सैनीटाइजर किया गया.इसके अलावा काकोरी क्षेत्र के कुसमी,जलियामऊ,दुर्गागंज,नौबस्ता सहित कई गांवों में लोग इन दिनों बाहर से आये हुए है.यह लोग आधिकांश निजी संसाधनों से ही आये हैं.कुसमी,जलियामऊ,अमेठीया सलेमपुर के ग्राम प्रधान ने बाहर से आये लोगों को गांव के विद्यालय में जहां रुकने की व्यवस्था की है.तो वहीं कई लोग ग्राम प्रधान की बात न मान कर सीधे अपने घर पहुंच गये.