एक नयी स्टडी के अनुसार कोविड-19 इंफेक्शन से बचाने में माउथवॉश मददगार साबित होने कि सम्भावना है. दरअसल बोला जा रहा है कि कोरोना वायरस फैटी लेयर्स से कवर होता है जो कुछ केमिकल्स से निर्बल हो जाता है.
हालांकि डब्लूएचओ ने बोला है कि अभी तक ऐसे कई सबूत नहीं मिले हैं जिसमें बोला गया कि माउथवॉश कोरोना वायरस से बचाव कर सकते हैं. वहीं स्टडी करने वाले वैज्ञानिक का बोलना यह नहीं है कि वर्तमान में मार्केट में मिलने वाले माउथवॉश कोविड-19 से बचाव कर सकेंगे, इस दिशा में व रिसर्च होनी चाहिए.
डेली मेल में छपी एक समाचार के मुताबिक इंटरनेशनल रिसर्चर की एक टीम का बोलना है कि माउथवॉश इस वायरस की बाहरी परत को नष्ट कर सकता है व इस तरह इससे मुंह व गले को बचाया जा सकता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि माउथवॉश कितना लाभकारी है इसके असर को जानने के लिए ट्रायल किए जाने की आवश्यकता है, हालांकि आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि यह पास होगा.
कार्डिफ यूनिवर्सिटी के एक स्टडी ऑथर का बोलना है कि इस दिशा में बड़ी क्लीनिक रिसर्च औऱ ट्रायल की आवश्यकता हैं. शोधकर्ता के अनुसार माउथवॉश में क्लोरोहेक्सीडाइन, हाइड्रोजन पैराक्साइड व प्रोविडोन आइडीन होता है, जो कई इंफेक्शन को रोकने में मददगार हैं, इसलिए इस दिशा में क्लीनिक्ल मूल्यांकन महत्वपूर्ण हैष