आज के समय मे कौन नहीं चाहता कि वह सुंदर दिखे व उसे देखकर लोग उसके ऊपर फिदा हो जाए। लड़कियां खासकर यहीं चाहत रखती हैं। ऐसे मे बेकार खान-पान,
अनियमित जीवनशैली व बेहिसाब तनाव के कारण चेहरे की रंगत बिगड़ती चली जाती है जिसके लिए लोगों को क्रीम, कॉस्मेटिक्स, मेकअप का सहारा लेना पड़ता है। वैसे कई लोग इसके लिए घरेलू तरीका भी आजमाते हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन DIY ब्यूटी टिप्स के बारे मे जो आपको प्रयोग नहीं करने चाहिए।
नींबू - जी दरअसल नींबू प्रकृति में अम्लीय होता है व अगर आप इसका इस्तेमाल सीधे अपनी स्कीन पर करेंगे तो यह आपकी स्किन को जला देगा। आप इसे किसी भी फेस पैक में मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। ध्यान रहे इसका कम मात्रा में उपयोग करें।
टूथपेस्ट - आप सभी को बता दें कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल जले पर ठंडक पाने के लिए करते हैं लेकिन कुछ लोग इसे ठंडा मानकर अपने चेहरे पर लगा लेते हैं, जो केवल स्किन को ही नुकसान नहीं पहुंचाता है बल्कि चेहरे पर निशान भी छोड़ देता है।
बेकिंग सोड़ा - आज के समय मे कई लोग नींबू के रस की तरह, बेकिंग सोडा को सीधे स्कीन पर प्रयोग कर लेते हैं जो बिलकुल गलत है। जी दरअसल यह आपकी स्कीन को परेशान कर सकता है, विशेष रूप से अगर आपकी स्कीन संवेदनशील हो तो। इसी के साथ बेकिंग सोड़ा प्रकृति में क्षारीय है, इसलिए यह कई दुष्प्रभाव पैदा कर आपके चेहरे को बेकार बना सकता है।
विनेगर - सफेद सिरका हो या फिर सेब साइडर सिरका इसका उपयोग करने से आपकी स्किन को नुकसान होने कि सम्भावना है। जी दरअसल यह आपकी स्कीन में जलन व सूजन दे सकता है।
चीनी व नमक - बोला जाता है स्किन पर चीनी व नमक का प्रयोग लाभकारी है लेकिन ऐसा नहीं है दरअसल इनके छोटे दानों में तेज धार होती है, जिससे स्कीन में खिंचाव होने कि सम्भावना है। इसी के साथ अगर आपकी स्किन संवेदनशील है, तो आपको अपने फेस पैक में इन दोनों का उपयोग करने से बचना ही चाहिए।