महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1495 नये मामले

मुंबई.महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1495 नये मामले सामने आये हैं और 54 मौत दर्ज की गयी है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल सं‍क्रमितों की संख्‍या 25,922 तक पहुंच गयी है और कुल 975 लोगों की इस संक्रमण के कार मौत हो गयी है. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोरोना संक्रमित के 46 नये मामले दर्ज किये गये और एक व्‍यक्ति की मौत हो गयी. यहां कुल संक्रमितों की संख्‍या 962 तक पहुंच गयी है और अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मुंबई के सिवरी पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई मुरलीधर शंकर वाघमारे की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. अब तक महाराष्ट्र में आठ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें पांच मुंबई के हैं जबकि एक-एक पुणे, सोलापुर और नासिक ग्रामीण से हैं. राज्‍य में 90 अधिकारियों समेत कुल 819 पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में हैं. इनमें मुंबई पुलिस विभाग के 400 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

अन्य समाचार