बच्चों की गलत आदतों का रखें खास ध्यान, चोरी की आदत को छुडाने के लिए करें यह काम

जयपुर।बच्चें बचपन में जो कुछ भी सिखते है, वहीं बाते उनके भविष्य में भी काम आती हैं।इसलिए बच्चों की गलत आदतों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है।आप अपने बच्चों में बड़ो का सम्मान करना,माफी मांगना और अनुशासन में रहना सिखाएं,ताकि वह भविष्य में एक सफल नागरिक बन सकें।इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बच्चों में चोरी की आदत को छुडाने की जानकारी दें रहें है।

अगर किसी बच्चे में चोरी की आदत लग जाती है, तो इसे एक तरह का मानसिक डिस्ऑर्डर माना जाता है जिसे क्लेप्टोमेनिया कहा जाता है।आप अपने बच्चें को किसी चीज की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लेते है, तो सबसे पहले आपको उन्हें इस बात विश्वास दिलाएं कि उसने अगर आपसे वह चीज मांगी होती, तो आप उन्हें जरूर दे देती।
बच्चों को चोरी करते हुए पकड़ने के बाद मारना और डांटना नही चाहिए।क्योंकि इससे बच्चों में नकारात्मक विचारों का संचरण होता है, मारने और डांटने से बच्चों का डर निकल जाता है।इसलिए आप बच्चों को प्यार से समझाएं इस से उनके मन में सही फैसले का चुनाव करने की समझ पैदा कर सकते है।
आप बच्चे को अपने पास बिठाकर प्यार से समझाते हुए बताएं कि चोरी करना गलत बात होती है और चोरी करने से जा मिल सकती है।इसके लिए आप बच्चों में सकारात्मक डर पैदा करने के लिए देश में चोरी के कानून की जानकारी दे सकते है।
जिससे बच्चों को इस बात की समझ आएंगी कि चोरी करने पर उनके साथ बुरा हो सकता है।इस प्रकार आप अपने बच्चों को चोरी करने की आदत से बचा सकती है और उनको एक जिम्मेदार नागरिक बना सकती है।

अन्य समाचार