अर्थव्यवस्था संभालने की कोशिश में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जान भी जहान भी' की बात कही है, जिसपर अमल करते पर्यटन उद्योग को फिर से खड़ा करने का खाका तैयार किया जा रहा है। सरकार की कोशिश है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद पर्यटकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियार बरतने के साथ घूमने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। पर्यटन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल गोवा और पूर्वोत्तर राज्यों पर ध्यान अधिक रहेगा। गोवा और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण लगभग खत्म हो चुका है। पर्यटन मंत्रालय की कोशिश है कि इन पर्यटकों को देश के अंदर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, तो वे फिलहाल विदेश के बजाए देश में घूमना ज्यादा पसंद करेंगे। हालांकि, इसके साथ एहतियाती उपायों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।