कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते लोग अपने घरों में बंद हैं और इन दिनों जमकर खाना बनाने (Cooking) और खाने का मजा ले रहे हैं. आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक तरह तरह के डिशेज बनाने में लगे हुए हैं और सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने कुकिंग स्किल्स (Cooking Skills) की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में विद्या बालन (Vidya Balan) भी लॉकडाउन (Lockdown) में घर के काम करते हुए नजर आ रही हैं. वह अपने घर को साफ कर रही हैं और साथ की कभी-कभी खाना भी बना रही हैं. विद्या बालन ने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो (Video) शेयर करते हुए कहा है कि उन्हें कुकिंग करने का शौक नहीं हैं और इसलिए वह अच्छी तरह से खाना बनाना नहीं जानती हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह खाना बनाने की कोशिश कर रही हैं और उन्हें यह काफी मजेदार लग रहा है. मैं खाना नहीं पकाती हूं वीडियो में विद्या बालन अपनी पसंदीदा मोदक बनाते हुए नजर आ रही हैं. वह इस लॉकडाउन में घर में कुकिंग का भरपूर आनंद ले रही हैं. विद्या ने वीडियो में कई बार कहा है कि उन्हें खाना बनाने में दिलचस्पी नहीं है इसलिए वह खाना बनाना नहीं जानती, लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई मशहूर हस्तियों को इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खाना बनाते और वीडियोज पोस्ट करते देखा है. ऐसे में उनका भी मन हुआ कि वह मोदक बनाना ट्राई करेंगी.
?? Zindagi mein kabhi maine khaana nahi pakaya!!! Vidya Balan steps into the kitchen this lockdown ❤️❤️ FOLLOW ? @voompla INQUIRIES ? @ppbakshi . #voompla #bollywood #vidyabalan #bollywoodstyle #bollywoodfashion #mumbaidiaries #delhidiaries #indianactress #bollywoodactress #bollywoodactresses
A post shared by Voompla (@voompla) on Apr 23, 2020 at 2:45am PDT
वायरल वीडियो में विद्या ने कहा- हैलो, वैसे तो मैं खाना नहीं पकाती हूं. जिंदगी में कभी भी मैंने खाना नहीं पकाया लेकिन दो-तीन दिनों से मैं कुछ-कुछ चीजे ट्राई कर रही हूं और सच कहूं तो बहुत मजा आ रहा है. आज मैं अपना पसंदीदा डिश बनाने वाली हूं, जिसका नाम है मोदक. देखिए कैसे बनता है.'
Vidya Balan tries her hands on cooking and makes tasty modak in lockdown #stayhome #staysafe #stayhappy #stayhealthy #lockdown #quarantinelife #quarantine #quarantinetime #vidyabalan #modak #bollywood #tadkabollywood
A post shared by Tadka Bollywood (@tadka_bollywood_) on Apr 23, 2020 at 3:04am PDT
इससे पहले विद्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह ब्लाउज से फेस मास्क बनाना सिखाते हुए नजर आई थीं. उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना को रोकने में एक जरूरी भूमिका निभाता है. हालांकि समस्या यह है कि न केवल हमारे देश में बल्कि दुनिया भर में मास्क की कमी है लेकिन इसका एक आसान उपाय है जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम घर पर मास्क बना सकते हैं. कपड़े का कोई भी टुकड़ा ले लो दुपट्टा, पुरानी साड़ी कुछ भी हो सकता है और आपको दो बैंड की आवश्यकता होगी. रबर बैंड भी चलेंगे और लो आपका होम मेड मास्क तैयार हो गया.