आरा। कोरोना जांच को लेकर भोजपुर जिले में मंगलवार को दो गर्भवती महिलाओं समेत कुल 24 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया। संदिग्ध कोरोना मरीज दोनों गर्भवती महिलाएं बड़हरा प्रखंड की रहने वाली बताई जाती है। जबकि अन्य संदिग्धों में जगदीशपुर क्वारंटाइन सेंटर से आए लोग शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को भी 16 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया, जिसमें रविवार को चरपोखरी क्वारंटाइन सेंटर पर पाए गए संक्रमित मजदूर के चेन से जुड़े तीन लोगों के अलावा आरा के क्षत्रिय स्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर बाहरी राज्यों से आए लोगों का स्वाब सैंपल भी शामिल था। इससे पहले रविवार को भी 13 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया था, जिसमें अधिकांश अगिआंव क्वारंटाइन सेंटर के कोरोना संक्रमित मजदूर के चेन से जुड़े थे। विदित हो कि मंगलवार को संग्रह किए गए 24 स्वाब सैंपल समेत कुल 632 लोगों का स्वाब सैंपल कोरोना जांच को ले पटना भेजा जा चुका है। भेजे गए सभी स्वाब सैंपल में से 608 की प्राप्त रिपोर्ट में 588 के परिणाम निगेटिव आए हैं। जबकि जबकि पॉजिटिव पाए गए 20 संक्रमितों में से 02 को छोड़कर शेष 18 स्वस्थ घोषित किए जा चुके है। इससे पहले शनिवार को भोजपुर जिले को कोराना फ्री जोन घोषित हुए अभी महज एक घंटा भी नहीं हुआ था कि उसी दिन देर शाम फिर एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गया। 40 वर्षीय एक और युवक का सैंपल जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। संक्रमित युवक गड़हनी थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत के विशम्भरा का निवासी बताया जाता है। वह गुजरात के सूरत शहर के किसी कंपनी में जॉब करता था। तीन मई को भोजपुर आया था। जहां, थर्मल स्क्रीनिग के बाद उसे अगिआंव बुनियादी विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। शुक्रवार को अगिआंव क्वारंटाइन सेंटर से 17 एवं सहार क्वारंटाइन सेंटर से 17 यानि 34 मजदूरों का सैंपल लेकर जांच के लिए एनएमसीएच, पटना भेजा गया था। आपको बताते चलें कि भोजपुर में अब तक कोराना के 20 मरीज मिल चुके है। जिसमें 18 मरीज ठीक हो चुके है। इधर शनिवार को अगिआंव में तथा रविवार को चरपोखरी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिले में फिर कोरोना का आतंक कायम हो गया है। पुलिस प्रशासन उनके संपर्क में आने लोगों के बारे में पता करने में जुट गई है, जिसके बाद संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया। साथ ही सबकों क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
कर्मचारी कार्यालय खोलकर करते रहे इंतजार, नहीं आए प्राचार्य व विभागाध्यक्ष यह भी पढ़ें
------------
बाक्स
------------ कोरोना मीटर
कुल संक्रमित- 20
ठीक हुए- 18
संक्रमित- 02
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस