कोरोना वायरस के इस संकट के दौर में सबसे बड़ी चुनौती है उन सभी सतहों को कीटाणुरहित (सेनेटाइज़) करना जो कि नियमित रूप से प्रयोग हो रही हैं. डिसइन्फेक्शन यानी कीटाणुरहित करने की यह प्रक्रिया लोगों को घर पर भी करनी चाहिए.
लेकिन इन सबके बीच लॉकडाउन में अगर सबसे ज्यादा अनदेखा जिसे लोग कर रहे हैं वह है कार. कोरोना वायरस महामारी के इस समय में कार को कीटाणुरहित व साफ करना भी जरूरी है. होने कि सम्भावना है कि भले ही लोग कार को पूरी तरह से धो रहे हों, लेकिन कार के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं, जिन्हें दूसरों की तुलना में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है. www.myupchar.com से जुड़े एम्स के डाक्टर अजय मोहन का बोलना है कि क्लिनिंग यानी साफ-सफाई व डिसइन्फेक्टिंग यानी कीटाणुरहित करना भिन्न-भिन्न है. क्लिनिंग में धूल, अशुद्धियां व रोगाणु हटाना शामिल है. क्लिनिंग में महत्वपूर्ण नहीं कि रोगाणु नष्ट हों, लेकिन इन्हें हटाकर उनकी संख्या कम कर सकते हैं व इस तरह से संक्रमण का जोखिम घटता है. डिसइन्फेक्शन में रोगाणुओं को मारने के लिए स्वीकृत रसायनों का प्रयोग करना होता है. यह प्रक्रिया सतह साफ नहीं करती है, लेकिन इस पर उपस्थित रोगाणुओं को नष्ट करती है व इससे संक्रमण का जोखिम कम होता है.
दरवाजे यानी डोर्स
हर बार जब कार के अंदर व बाहर कदम रखते हैं तो कार के दरवाजे को ही सबसे ज्यादा छुआ जाता है. इसलिए, कीटाणुरहित करना व भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. दरवाजे के हैंडल को अंदर व बाहर दोनों तरफ से पोंछने के लिए ज्यादा टाइम लें.
स्टीयरिंग व्हील व गियर
कार के जिस हिस्से को बार-बार छुआ जाता है वह है स्टीयरिंग व्हील व गियर. कार के इस हिस्से को नियमित रूप से कीटाणुरहित करने की जरूरत होती है. यह सुनिश्चित करें कि सेंटर हब सहित सारे स्टीयरिंग व्हील को साफ करते हैं. यह भी सुनिश्चित करें कि गियर लीवर को ऊपर से नीचे तक अच्छी तरह से पोछें.
डैशबोर्ड
हालांकि, कार के डैशबोर्ड पर स्विच को भले ही न छूते हों लेकिन इसे भी पोंछना महत्वपूर्ण है. रोशनी स्विचेस, एयर कंडीशनिंग सिस्टम को भी पोंछना चाहिए. ऐसा करना अधिक जरूरी हो जाता है, क्योंकि डैशबोर्ड ज्यादातर प्लास्टिक से बना होता है व माना जाता है कि वायरस अन्य सतहों की तुलना में प्लास्टिक पर अधिक समय तक टिका रहता है.
टचस्क्रीन व रेडियो सिस्टम
टचस्क्रीन, फिंगरप्रिंट मैग्नेट हैं व इन्हें बिना साफ किए नहीं छोड़ा जा सकता है. आसान नियम यह है कि यदि किसी वस्तु को छूते हैं, तो उसे कीटाणुरहित करने की जरूरत होती है. यदि टचस्क्रीन नहीं है व एक सामान्य रेडियो सिस्टम है तो इसे भी पोंछ लें
सीट्स
सुरक्षित होने के लिए सीट्स को भी कीटाणुरहित करना चाहिए. यदि किसी के साथ कार में कहीं जा रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए डायगोनली बैठें. साथ में कोई बैठा है तो वहां से सामने की दरवाजे, सीट व फ्रंट सीट के पीछे का भाग साफ करें. इसके अलावा, यह बेहतर है कि खरीदे गए किराने का सामान बूट में रखें, कार के केबिन में नहीं. जहां किराने का सामान रखा था, वहां कीटाणुरहित करना न भूलें.