झड़ते बालो को रोकने के लिए इस जादुई पत्ता का करे इस्तेमाल 7 दिन में दिखेगा असर

गर्मी के मौसम मे अक्सर लोग बालो के झड़ने से परेशान रहते है ऐसे मे पार्लर के मंहगे ट्रीटमेंट न सिर्फ जेब पर भारी पड़ते है बल्कि सिर दर्द की वजह भी बन जाते है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो इस गर्मी जेब की टेंशन छोड़ इस हरे पत्ते का इस्तेमाल अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए करे। आइए जानते है कैसे।

डबल चिन से पाना चाहते हैं छुटकारा तो अपनाये ये तरीका फिर…
घर बैठे बिना वैक्स और रेजर से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं छाती…
आपके चेहरे पर मुंहासे आ रहे हैं तो इन्हें हटाने के लिए 9…
अब आप सिर्फ पांच रूपए में कर सकते है अपने बालों को लंबे ,…
बालो से जुड़ी सभी दिक्कतो को दूर करने के लिए एलोवेरा बहुत लाभकारी औषधि है। एलोवेरा जेल को स्कल्प मे लगाकर स्वस्थ, लंबे और चमकदार बाल पाए जा सकते है। एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है। ये तीनो ही विटामिन बालों में नए सेल का निर्माण करने मे मदद करते हैं।

अगर आप दोमुंहे बाल या बालों की ग्रोथ ना होने की समस्या से जूझ रहे हैं तो एलोवेरा जेल से लंबे, स्वस्थ और चमकदार बाल पाए जा सकते हैं। एलोवेरा रक्त संचार बढ़ाने में भी सक्षम है। यही वजह है कि ये मेडिकल तौर पर भी बहुत लाभदायक है। जब बालों में और जड़ों में इसे लगाया जाता है तो रक्त संचार बढ़ता है, जिससे बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है।
डेंड्रफ से परेशान हैं तो बालों के स्कल्प में एलोवेरा जेल (Aloe Gel) लगाने से फायदा मिलेगा। एलोवेरा जेल में फैटी एसिड होता है, जो खुजली और फंगस को दूर करता है। एक शोध के मुताबिक एलोवेरा में एंटी इन्फ्लेमेंट्री प्रॉपर्टी होती है जो डेंड्रफ (Dandruff) को खत्म करती है।
बालों की जड़ों में हमेशा तेल बना रहता है और ये एक्स्ट्रा ऑयल (Extra Oil) परेशानी बनने लगा है तो एलोवेरा को नियमित रूप से बालों में लगाएं, कैमिकल रहित होने की वजह से ये बिना किसी साइड इफेक्टके बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाता है।

अन्य समाचार