आज के समय की तनावपूर्ण जीवनशैली में माइग्रेन होना एक आम समस्या होती जा रही है. माइग्रेन का देसी भाषा में आधा सिसी का दर्द बोला जाता है. इसमें सिर के आधे भाग में तेज दर्द होता है. मान्यता अनुसार इसका कोई उपचार नहीं है,
किंंतु इससे असरदार ढंग से निपटा जा सकता है. खासकर कुछ योगासनों से आप जल्द ही इस माइग्रेन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं आधासीसी की समस्या को दूर करने वाले योगासनों के बारे में:-
हस्त-पादासन सीधे खड़े होकर आगे की तरफ झुकने से हमारे नाड़ी तन्त्र में रक्त की आपूर्ति अधिक होती है जिससे वह प्रबल होता है. इससे मन भी अधिक शांत होता है.
शवासन शवासन शरीर को गहन ध्यान के विश्राम की स्थिति में ले जाकर शरीर में शक्ति और स्फूर्ति का संचार करता है.इसे सभी योग आसनों के एक्सरसाइज के बाद अंत में करना चाहिए.
सेतुबन्धासन यह आसन मस्तिष्क को शांत करता है तथा इसके एक्सरसाइज से आदमी चिंता-मुक्त हो जाता है.
शिशु-आसन यह आसन नाड़ी तन्त्र को शिथिल और शान्त करता है तथा प्रभावी रूप से पीड़ा को कम करता है.
मर्जरासन इस आसन से रक्त संचार बढ़ता है व या मन को शांत करता है.
पश्चिमोतानासन बैठ कर दोनों पैरो को आगे की ओर फैला कर, हाथों को पैर की तरफ ले जाते हुए आगे की ओर झुकने से मस्तिष्क शांत होता है व तनाव दूर होता है. इस आसन से सिरदर्द में भी आराम मिलता है.
पद्मासन पद्मासन में बैठने से मन शांत होता है व सिर दर्द मिट जाता है.
अधोमुखश्वानासन नीचे की ओर चेहरा रखते हुए श्वानासन करने से रक्त संचार में वृद्धि होती है जिससे सिर दर्द से मुक्ति मिलती है.