जालोर में कोरोना से पहली मौत : महाराष्ट्र से 6 मई को परिवार के साथ लौटा था व्यक्ति

सांचोर/जालोर, राज्य के जालोर में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी. कोरोना से मौत का जालोर में यह पहला मामला है. अब तक जालोर में 13 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें सोमवार को ही 5 लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट आयी है.

बीसीएमओ डॉ ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि मृतक सांचोर उपखंड के भड़वल का रहने वाला था. वह 6 मई को ही अपने भाई और परिवार के साथ महाराष्ट्र से लौटा था. उसे खांसी और बुखार हुआ तो सबसे पहले सांचोर चेक करवाया, वहां स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संदिग्ध मानते हुए जालोर रैफर कर दिया था. ज्यादा तबियत खराब होने पर उसे जोधपुर रैफर कर दिया था. आज जोधपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है. भड़वल गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है और गांव तक पहुंचने वाले रास्तों को भी सीज कर दिया गया है.

अन्य समाचार