कोविड 19 के बचाव के लिए जनपद में मास्क बैंक बनाया गया

बाराबंकी. कोविड 19 के बचाव के लिए जनपद में मास्क बैंक बनाया गया है, इस मास्क बैंक के गठन व संचालन हेतु उप्र भारत स्काउट एवं गाइड के प्रादेशिक सचिव दिनेश चंद्र पांडेय ने बाराबंकी में शिक्षक व एएलटी स्काउट मास्टर राम आसरे को जिला समन्वयक नामित करते हुए मास्क की व्यवस्था एवं जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. मास्क बैंक के जिला समन्वयक राम आसरे ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड सदैव आपदा से निबटने के लिए मानव को तैयार करने तथा आपदा प्रभावित लोगों की मदद करने का कार्य करता रहा है. कोविड 19 की इस महामारी जो एक वैश्विक महामारी और आपदा के रूप में देखी जा रही है, इससे निबटने के लिए भारत स्काउट एवं गाइड भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है. राम आसरे ने बताया कि इस आपदा से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य है, ऐसे में मास्क की उपलब्धता भी होनी चाहिए. मास्क बैंक में जो मास्क की व्यवस्था की जा रही है उन्हें जरूरतमन्दों को निःशुल्क उपलब्ध होगा.

अन्य समाचार