जनपद सीतापुर हुआ कोरोना मुक्त

सीतापुर - कोरोना को लेकर सीतापुर जिले से एक अच्छी खबर आई है. जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी और एसपी एल.आर. कुमार के कुशल नेतृत्व में जिला कोरोना मुक्त हो चुका है. यह जानकारी आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अलोक वर्मा ने दी. डॉ. अलोक वर्मा ने बताया कि गर्भवती महिला के अलावा शेष बचे एक मरीज की कोरोना जांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी और नोडल अधिकारी (स्वास्थ्य) की उपस्थित में आज कोविड एल 1 हॉस्पिटल खैराबाद से स्वस्थ हुए मरीज को डिस्चार्ज किया गयाजिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि जनपद सीतापुर के 'कोरोना मुक्त जनपद' होने का श्रेय प्रशासन पुलिस की कड़ी मेहनत, सभी विभागों का उत्तरदायित्व बोध के साथ समर्पण और सेवा भाव और मेडिकल विभाग के सभी ऑफिसर्स, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को विशेष रूप से जाता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल खैराबाद की तीनों टीम के साथ डॉ आर. एस. यादव के कुशल नेतृत्व ने इस संघर्ष का रास्ता आसान किया. उन्होंने कहा कि मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने टीम भावना से कार्य कर सफलता प्राप्त करायी, जिसके लिये वह बधाई के पात्र है.मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अलोक वर्मा ने बताया कि जिले में पहला केस 6 अप्रैल को आया था. जिले के 20 और हरदोई जिले के 2 मरीज कोरोना धनात्मक होकर अस्पताल में भर्ती हुए थे, जो सभी कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजो का इलाज खैराबाद में एल-1 कोविड अस्पताल, में किया गया. उन्होंने कहा कि डाक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी जो इस ड्यूटी में लगे वह सभी बधाई के पात्र हैं और मैं सभी का धन्यवाद देता हूँ जो दिन और रात की परवाह किये बगैर कोरोना मरीजों के इलाज और सेवा में लगे रहे और स्वयं भी संक्रमण से मुक्त रहे. जिले का कोरोना मुक्त होना उन्हीं के अथक प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि प्रशासन, नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के उन सभी अधिकारियों, सहयोगियों और कर्मचारियों का मैं शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होने हॉट स्पॉट को सुरक्षित रखा, जिले में हॉट स्पॉट को नियंत्रित किया , बाहर से आये लोगों की जांच की उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया और उनकी हर संभव मदद की. इन सभी की मदद से हम जिले को कोरोना मुक्त करने में सफल रहे. बरतें जरूरी सावधानीसीएमओ ने कहा कि हमें अभी भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से 1 मीटर की दूरी बनाना, घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलना और बार-बार पानी और साबुन से 20 सेकेण्ड तक हाथ धोना- इन सभी को अपने जीवन का हिस्सा बना लेना है, तभी हम कोरोना संक्रमण से बच पायेंगे द्य अब हमें यह प्रयास करना है कि संक्रमण दोबारा ना फैले. इसके अतिरिक्त निम्नलिखित सावधानियां भी रखनी होंगी-

ऽ साबुन-पानी से बार-बार अच्छी तरह से हाथ धुलें ऽ बाहर निकलें तो मास्क, गमछा या रूमाल से मुंह ढकें ऽ सार्वजानिक स्थलों पर दो गज दूर से ही लोगों से मिलें ऽ नाक, मुंह व आँख को अनावश्यक रूप से छूने से बचें

अन्य समाचार