घातक कोरोना वायरस दुनिया भर में कोहराम मचा रहा है। लेकिन कोरोना ने मौत का जो तांडव अमेरिका में किया है वह दुनिया के किसी भी कोने में नहीं है।
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट इन पर छपी खबर के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 80 हजार को पार कर गया है। इसके बाद भी मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अमेरिका की जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1,568 लोगों की जान चली गई है।
दूसरी ओर दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 41 लाख के पार कर गई है। वहीं अब तक दुनिया भर में कोरोना वायरस से 2 लाख 80 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।
कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े मुहैया कराने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में रविवार सुबह तक कोरोना के चलते मौत का आंकड़ा 80,037 पहुंच गया है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 1,347,309 पर पहुंच गई है। यहां पर 16,816 लोग कोरोना वायरस के चलते गंभीर रूप से बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।
यहां कोरोनावायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 1,029,194 है। हालांकि 238,078 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।