अठावले की पार्टी लोगों की मदद के लिए आगे आई

नई दिल्ली. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले)के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा.रामदास आठवले के आवाह्न पर रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के कार्यकर्ता पूरे देश मे कोरोना महामारी के चलते जरूरत मंदो को भोजन, मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य सामग्री निरन्तर उपलब्ध करा रहे है. नई दिल्ली के रोहणी क्षेत्र में आठवले अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से हजारों लोगों को प्रतिदिन जहाँ भोजन वितरित किया जा रहा है वही रामदास अठावले के निजी आवास पर भी लॉक डाउन से निरन्तर भोजन की व्यवस्था संचालित कर हजारों लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है.

कोरोना महामारी के प्रारंभिक दौर में आम जनता, प्रवासी मजदूरों सहित समाज के अन्य वर्गों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले जी ने व्यक्तिगत स्तर पर आम जनमानस की वृहद स्तर सहायता करने के साथ ही देश भर के आरपीआई कार्यकर्ताओं को आम जनमानस की मदद के लिए आवाह्न किया था .राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाह्न पर दिल्ली में रोहिणी क्षेत्र में आरपीआई नेता तरुण लेखी के नेतृत्व में आठवले अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से प्रवासी मजदूरों, स्थानीय जरूरतमंदों को सोशल डिस्टनेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया ज रहा है .
आठवले अन्नपूर्णा रसोई के संचालक तरुण लेखी बताते है कि पार्टी सुप्रीमो रामदास आठवले के आदेशानुसार लपक पूरे लॉक डाउन के दौरान यह व्यवस्था नियमित जारी रहेगी. कोरोना महामारी के दौरान देश के अन्य प्रदेशों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, विहार, गुजरात, पंजाब, राजस्थान सहित सभी राज्यों में आरपीआई के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन साम्रगी, सेनेटाइजर , मास्क आदि वितरित किये जा रहे है.

अन्य समाचार