कोरोना मरीजों को लेकर अब केन्द्र सरकार ने जारी कर दी ये नई गाइडलाइन, अब केवल इतने दिनों में हो सकेंगे डिस्चार्ज

इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब ये संख्या 59 हजार के पार पहुंच चुकी है। इसी बीच केन्द्र सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।


भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने मरीजों के डिस्चार्ज को लेकर अब नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत सरकार ने अब कोरोना वायरस के मरीजों के अस्पताल में भर्ती रखने का समय 14 दिन से घटाकर 10 दिन कर दिया है।
इसक तहत अब गंभीर मामलों में ही कोरोना संक्रमित लोगों को डिस्चार्ज से पहले आरटी/पीसीआर टेस्ट का सामना करना पड़ेगा। जबकि अन्य मरीजों को दस दिनों में ही घर भेज दिया जाएगा। इन मरीजों का आरटी/पीसीआर टेस्ट भी नहीं किया जाएगा।

नई गाइड लाइन के अनुसार, कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के दस दिन बाद अगर तीन दिनों तक मरीज को बुखार नहीं आया है तो उसे आरटी/पीसीआर टेस्ट किए बिना ही छुट्टी दे दी जाएगी। वहीं मरीजों को घर पहुंचने के बाद भी सात दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा।

अन्य समाचार