गर्मियों का मौसम चल रहा हैं इस मौसम में थोड़ा सा भी कुछ उल्टा सीधा खाने से पेट की बीमारिया हो जाती है। और बीमारी होने पर लापरवाही बरतने पर पेट में छाले हो जाते है। पेट का अल्सर यानि पेट में होने वाले छाले या फिर ऐसे घाव जो फफोले बनने के बाद हुए हों।
डेस्क। गर्मियों का मौसम चल रहा हैं इस मौसम में थोड़ा सा भी कुछ उल्टा सीधा खाने से पेट की बीमारिया हो जाती है। और बीमारी होने पर लापरवाही बरतने पर पेट में छाले हो जाते है। पेट का अल्सर यानि पेट में होने वाले छाले या फिर ऐसे घाव जो फफोले बनने के बाद हुए हों। और इनसे होने वाला दर्द असहनीय होता हैं और इनकी वजह से खाना पीना भी मुहाल हो जाता है। ऐसे में पेट के छाले बहुत दर्दनाक होते हैं इसलिए इनका इलाज तुरंत करना जरूरी है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसका घरेलू इलाज जो आप कर सकते हैं।
पेट के अल्सर के लक्षण
पेट में तेज दर्द इसका आम लक्षण है इसके अलावा रात के समय पेट में जलन बढ़ जाना, खून की उल्टी होना, मल का रंग गहरा हो जाना, जी मिचलाना, वजन में तेजी से कमी आना या भूख में बदलाव आने जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं।
दूध और हल्दी: गाय के दूध में हल्दी की कुछ मात्रा मिलाकर इसे रोजाना पीने से भी पेट के अल्सर में लाभ होता है।
मुलेठी: मुलेठी एक उपयोगी आयुर्वेदिक औषधि है। दरअसल मुलेठी पेट के अल्सर के लिए फायदेमंद है और इससे न केवल गैस्ट्रिक अल्सर वरन छोटी आंत के प्रारम्भिक भाग ड्यूओडनल अल्सर में भी पूरी तरह से फायदा करती है।
केला: केला भी पेट के अल्सर को रोकता है। केले में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पेट के एसिड को ठीक करते हैं। पका और कच्चा दोनों तरह के केले खाने से अल्सर के रोगी को फायदा मिलता है।
नारियल: नारियल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं इसे खाने से छाले के कीटाणु नष्ट हो जाते है। कहा जाता है नारियल का दूध और नारियल पानी ये सभी भी छाले के रोग को दूर करते है, 1 हफ्ते तक रोज नारियल का पानी पियें। साथ ही रोज नारियल के कुछ टुकड़ों का सेवन करें।
शहद: शहद में अल्सर को ठीक करने का प्राकृतिक पदार्थ होता हैं, जो पेट के अल्सर को ठीक करने में काफी कारगर रहता हैं। सुबह रोज नाश्ते से पहले एक चम्मच शहद का सेवन करें या फिर शहद को रोटी में लगाकर खाएं । यह पेट में सूजन व पेट सम्बंधित अन्य विकारों को भी दूर करने सहायक होता हैं ।
ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप