अक्सर सर्दियों के मौसम में स्किन अपनी चमक खोने लगती है। लोग ठण्ड से बचने के लिए बहुत-बहुत देर तक धुप में बैठे रहते है जिसके कारण उनकी स्किन पर धुप के कारण काले धब्बे पड़ जाते है। स्किन पर सन बर्न होने से स्किन की पूरी सुंदरता डल सी हो जाती है।
सनबर्न की समस्या से छुटकारा दिलाते है ये उपाय:
# अगर आपकी स्किन पर धुप के कारण काले धब्बे आ गए है तो इन्हे दूर करने के लिए एक पतले कपडे में आइस क्यूब्स को लेकर बाँध ले और फिर इसे अपने चेहरे के काले धब्बो पर हलके हाथो से रगड़े।
# सनबर्न की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवीरा के पत्ते को काटकर इसका जेल निकल ले और इसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। अब इस जेल को अपने सन बर्न वाली जगह पर लगाकर मसाज करें।
# ब्लैक टी के इस्तेमाल से भी सनबर्न की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है, सनबर्न की समस्या को दूर करने के लिए उबली हुई चाय पत्ती को ठंड़ा करके सनबर्न वाली जगह पर इससे मसाज करें।