घर पर इस प्रकार बनाएंगे लाल मिर्च का अचार तो चाट जाएंगे अंगुलियां

इंटरनेट डेस्क। खाने के समय अचार भला किसे अच्छा नहीं लगता है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण घोषित लॉकडाउन में आपको दुकानों का अचार नहीं मिल पा रहा होगा। आज हम आपको घर पर ही स्वादिष्ट लाल मिर्च का अचार बनाने की विधि बताने जा रहे हैं।


सामग्री: ताजी लाल मिर्च, एक कप सरसों का तेल, आधा चम्मच हींग, आधा कप राई पाउडर, एक चौथाई कप दाना मेथी, डेढ़ चम्मच हल्दी पाउडर, दो चम्मच सौंफ, एक चौथाई चम्मच अमचूर पाउडर और स्वादानुसार नमक।
बनाने का तरीका: सबसे पहले मिर्च की डंडी को निकालकर बीच से चीरा लगा कर उसके बीज बाहर निकाल दें। अब सरसों के तेल को गर्म कर एक कटौरी में रख दें। इसके बाद एक कटोरे में हींग, राई पाउडर, मेथी पाउडर, सौंफ, नमक, अमचूर और हल्दी का मिश्रण तैयार कर लें।

इसके बाद इस मिश्रण में ठंडा हो चुके सरसों के तेल की दो चम्मच डाल दें। इसके बाद इस मिश्रण को मिर्च के अंदर भर दें। इसके बाद इन मिर्चियों को एक-एक करके सरसों के तेल में डुबो कर कांच की एक बर्नी भर दें। अब बचा हुआ सरसों का तेज बर्नी में डाल दें और बर्नी को एक सप्ताह के लिए धूम में रख दें। एक सप्ताह बाद आपका स्वादिष्ट लाल मिर्च का अचार बनकर तैयार हो जाएगा। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा।

अन्य समाचार