मां से प्यारा इस दुनिया में कोई नहीं है, जो बिना कोई शिकायत किए अपने बच्चे और परिवार का ख्याल रखती है। ऐसे में उनके मान-सम्मान के लिए हर साल 10 मई को मातृ दिवस या मदर डे मनाया जाता है। हालांकि मां की ममता और प्यार के लिए आभार बयां करने के लिए एक दिन भी कम है।
मदर्स डे पर बच्चे अपनी मां के लिए कुछ ना कुछ स्पैशल करते हैं लेकिन कोरोना संकट के चलते इस वक्त देशभर के कुछ इलाकों में लॉकडाउन है। मगर, आप घर पर ही अपनी मां के लिए इस दिन को खास बना सकते हैं।
अपने हाथों से लिखकर दें नोट
आप अपने हाथों से एक प्यारा-सा नोट लिखकर उनके तकिए नीचे रखकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं।
घर की सफाई करें
मां पूरे घर का ख्याल रखती है लेकिन मदर्स डे पर आप उनका ख्याल रखें। मां को स्पेशल महसूस करवाने के लिए घर के काम खुद करें और उन्हें आराम दें।
मां को बेड पर ही दें नाश्ता
रोजाना आपकी मां आपके लिए नाश्ता बनाती है लेकिन इस दिन आप मां के लिए नाश्ता बनाएं। आपकी यह कोशिश आपके मां के चेहरे को मुस्कराहट दे सकती है।
मदर डे पर बनाए केक
लॉकडाउन में आप अपनी मां के लिए घर पर ही केक बनाएं। मां को प्यार जताने का इससे बेहतरीन तोहफा कोई हो ही नहीं सकता।
पेडीक्योर या मैनीक्योर
अगर आपके जिले में पार्लर खुल चुके हैं तो आप अपनी मां का पेडीक्योर या मैनीक्योर करवा सकते हैं। इससे उन्हें थोड़ा आराम भी मिलेगा और मां का दिन भी स्पेशल होगा।