हर वर्ष वर्ल्ड रेड क्रास डे 8 मई को मनाया जाता है. रेड क्रास एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है. इसका मुख्यालय स्विटजरलैंड के जेनेवा में है. इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रास व कई नेशनल सोसायटी इसका संचालन करती है.
इस दिन हेनरी डुनेंट की बर्थ एनिवर्सरी भी है, जिनका जन्म 8 मई 1828 को हुआ था. वे इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रास के निर्माणकर्ता भी थे, जिन्हें नोबल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. 1984 में आधिकारिक तौर पर इसका नाम वर्ल्ड रेड क्रास एंड क्रिसेंट डे रखा गया.
रेड क्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य युद्ध या विपदा के समय होने वाली कठिनाइयों से लोगों को राहत दिलाना है. यह प्राथमिक सहायता, आपातकाल में मदद, हेल्थ व समाज सेवा, शर्णार्थी की सेवा करने में मदद करता है. इसके अतिरिक्त यह संस्था ब्लड बैंक से लेकर विभिन्न तरह की स्वास्थ्य व समाजसेवाओं में अग्रणी किरदार निभाती है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि दुनिया के लगभग 210 देश इस संस्था से जुड़े हुए हैं.
रेड क्रास डे के ये प्रमुख सिद्धांत हैं निष्पक्षता मानवता स्वतंत्रता तटस्थता एकता स्वैच्छिक सार्वभौमिकता