पपीते का सेवन तो हम सभी खाते है पर हम पपीता खाने के बाद उसका बीज फेक देते है। लेकिन आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी पपीते के बीज भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है। पपीते का बीज खाने से अनेको फायदे होते है। पपीते में आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम अत्यधिक भरपूर मात्रा में पाये जाते है। तो आइये जानते है पपीते के बीज खाने के फायदे-
* पपीते के बीज को खाने से लीवर पूर्ण्तः स्वस्थ रहता है। पपीते के बीज का सेवन आप नींबू के रस के साथ कर सकते हैं। प्रातः खाली पेट इन बीजों को खाने से अत्यधिक लाभ मिलता है|
* पपीते का बीज खाने से जलन जैसी गंभीर परेशानी बहुत आसानी से ठीक हो जाती है। पपीते के बीज को खाने से सूजन बहुत जल्द कम हो जाती है।
* प्रतिदिन पपीते के बीजों को खाने से वायरल बुखार छुटकारा मिलता है। पपीते के बीज में एंटी-वायरल तत्व पाए जाते हैं जो बीमारियों से छुटकारा दिलाते हैं।
* कैंसर रोगी व्यक्ति को पपीते के बीज का उपयोग करना अत्यधिक लाभदायक साबित होता है। पपीते के बीज मे आइसोथायोसायनेट तत्व पाया जाता है जिससे कैंसर को कंट्रोल किया जा सकता है।
* पपीते के बीज खाने से शरीर का मोटापा बहुत ही आसानी से कम किया जा सकता है। पपीते के बीजों को खाने से शरीर में मौजूद विषैले तत्व पूर्ण्तः बाहर आ जाते हैं।