डब्ल्यूएचओ ने अब भारत को लेकर दे दिया ये डराने वाला बयान

इंटरनेट डेस्क। विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अब बड़ा बयान दिया है।


डब्ल्यूएचओ ने बयान दिया कि अप्रैल महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन औसतन अस्सी हजार मामले सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयेसस ने इस दौरान बताया कि भारत और बांग्लादेश जैसे दक्षिण एशियाई देशों में अब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जबकि पश्चिमी यूरोप जैसे क्षेत्रों में इनकी संख्या में कमी आती जा रही है। डब्ल्यूएचओ का ये बयान भारत के लिए बड़ी चिंता का कारण है।

टेड्रोस ने बताया कि कोरोना जांच की संख्या बढऩे से भी पॉजिटिव लोगों के मामले ज्यादा आ रहे हैं। टेड्रोने ने कहा कि दक्षिण एशिया के भारत और बांग्लादेश जैसे देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। भारत में कोरोना वायरस से 52 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि ये वायरस देश में 1,783 लोगों की जान ले चुका है।

अन्य समाचार