सलाम नागपुर पुलिस को, जिन्होंने असहाय युवती की शादी कराने का बीड़ा उठा लिया। नागपुर पुलिस ने उस युवती की माता-पिता की गैर मौजूदगी में भी उसके मां-बाप का किरदार निभाया। पुलिस ने खुद उसकी शादी करवाई। सारी रस्मों को खुद पुलिस ने ही पूरा किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था, मगर वे लॉकडाउन की वजह से शादी में शिरकत नहीं कर पाए तो ऐसी स्थिति में इस बात को लेकर भी चिंता होने लगी की आखिर अब शादी कैसे होगी, मगर नागपुर पुलिस ने अपने हर कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी किया।
The bride&dhapos;s parents had passed away. There was no one from her family to attend her marriage due to movement restrictions. #NagpurPolice tried to fulfill this absence.PI and staff were present to bless the newly wedded couple at #Nagpur.#LockdownStories #alwaysthere4u pic.twitter.com/5tvBNt4EyF
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) May 6, 2020
ट्विटर पर नागपुर पुलिस ने जिस तस्वीर को शेयर किया है, वह काफी शेयर किया जा रहा है। नागपुर पुलिस ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। अभी तक इस पर 400 से भी अधिक लाइक्स आ चुके हैं। पुलिस के इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है। गौरतलब है कि अभी तक पूरे देश में कोरोना का कहर बरप रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन का एलान किया हुआ है।