आरा। प्रखंड स्तरीय भाजपा टीम द्वारा प्रखंड के कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य, बैंकिग व गैस एजेंसी के लोग शामिल थे। जिसमें भाजपा के नगर अध्यक्ष चंदन पांडे व युवा अध्यक्ष अंकित पांडे द्वारा शाहपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. केपी महतो, डॉ अजय कुमार, डॉ. हजरत अब्बास तथा इंद्रावती इंडियन एजेंसी के प्रबंधक अवध किशोर को मास्क, गमछा एवं हैंड्स ग्लब्स देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि मौजूदा हालात में कोरोना से लड़ने वाले यह हमारे योद्धा सबसे अहम हैं। इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बन जाती है कि उन्हें सम्मानित करे। सम्मानित करने वाले अन्य सदस्यों में नमामि गंगे के प्रखंड अध्यक्ष गोनू पांडे एवं बंटी पांडे शामिल थे।
रालोसपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस