दिवाली पर हर महिला सबसे सुन्दर दिखना चाहती है, और इसके लिए वो बहुत सारे तरीको को अपनाती है। कई महिलाये तो इस दिन ब्यूटी पार्लर जाकर बहुत सारे पैसे खर्च कर देती है। महिलाये अपने चेहरे के साथ साथ अपने हाथ पैरो की खूबसूरती पर भी बहुत ध्यान देती है।
महिलाओं के लिए दिवाली टिप्स:
# अपने पैरो को खूबसूरत बनाने के लिए एक बड़े टब में थोड़ा गर्म पानी डालकर इसमें थोड़ा सा सिरका मिलाएं। अब इस पानी में अपने पैरो को 10 मिनट तक इस पानी में डूबा कर रखे।
# अपने पैरो को कोमल और मुलायम बनाने के लिए अपने पैरो में संतरे का रस लगाए और फिर 15 मिनट के बाद ठन्डे पानी से धो दें। इससे पैरों कोमल और मुलायम होंगे।
# करवाचौथ से एक हफ्ते पहले से अपने पैरो की मसाज प्याज के रस से करे। प्याज के रस को पैरो की एड़ियों पर रगड़ने से आपकी एड़ियां मुलायम होगी।
# अपनी फटी हुई एड़ियों की समस्या को दूर करने के लिए उनपर नींबू का रस रगड़े। अब एक बाल्टी में गर्म पानी में निम्बू का रस डालकर अपने पैरों को उसमें डुबाकर ऱखें।