मुंबई.ममहाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 841 नये मामले दर्ज किये गये और इस संक्रमण के कारण 34 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15525 तक पहुंच गयी है. मुंबई में बीते 24 घंटों में 635 नये मामले सामने आये और 26 की मौत हो गयी. नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 9758 तक पहुंच गयी है और अब तक 387 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं धारावी में कोरोना संक्रमण के 33 नये मामलों की पुष्टि हुयी. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार यहां कुल संक्रमितों की संख्या 665 तक पहुंच चुकी है और 196 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार 350 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिनमें से 165 मरीज मुंबई से थे. ये अभी तक महाराष्ट्र में एक दिन में अस्पताल से छुट्टी दिये गये मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 2465 मरीज स्वस्थ हो अपने घर जा चुके हैं.