वैसे तो लड़कियां अपने चेहरे का खास ख्याल रखती है लेकिन बढ़ती उम्र के कारण चेहरे पर झुर्रिया होने लगती है और महिलाएं इससे बहुत ही परेशान रहती है। चेहरे पर से झुर्रिया हटाने के लिए कई तरह के नुस्ख़े आजमाती है। लेकिन हम आपको बताएंगे की किन-किन चीजों का इस्तेमाल करके आप चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पा सकते है।
झुर्रियों के लिए आसान उपाय:
इसके साथ-साथ एलोवेरा लगाने से चेहरे पर होने वाले मुहांसे, काले दाग और रूखी त्वचा से भी निजात मिल जायेंगा।
# पपीता और केले को खाने से चेहरे की स्किन चमकदार और जंवा रहेगी, आप चाहे तो पपीता के गुदे को अपने चेहरे पर लगा सकते है, इससे त्वचा कोमल होती है।
# इसके साथ-साथ केले को हफ्ते में एक बार रगड़े। ये भी चेहरे की डेड स्किन को निकालने का काम करता है।
# हल्दी के पाउडर में गन्ने का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करे। अब तैयार किये हुए पेस्ट को चेहरे पर लगाए। इससे चेहरे की त्वचा में कसावट आती है और त्वचा में निखार आता है।