बंगाल में कोरोना से 11 और मौतें

कोलकाता.बंगाल में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11 और लोगों की मौत हुई है. इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61 नए मामले भी सामने आए हैं. राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक कोरोना के कुल 1259 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से 218 लोग इलाज के बाद कोरोना से ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी मिल चुकी है. वर्तमान में कोरोना के सक्रिय (एक्टिव) मामलों की संख्या 908 है. मुख्य सचिव ने पहली बार यह भी स्वीकार किया कि कोरोना के आंकड़ों को लेकर लगातार कन्फ्यूजन चल रहा था. उन्होंने कहा कि अबतक सिर्फ एक्टिव केस ही बताया जा रहा था, लेकिन आगे से अब कुल कंफर्म केस की संख्या भी बताई जाएगी. सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 11 और मौतों की पुष्टि की गई है. साथ ही 61 नए मामले भी सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में रिकवरी रेट 17.32 फीसद है. 10 लाख आबादी पर करीब 14 लोग संक्रमित हैं. वहीं, 10 लाख आबादी पर मौत का आंकड़ा 1.47 फीसद है. दरअसल, बंगाल में हर दिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. रविवार को 41, शनिवार को 70 जबकि शुक्रवार को 57 नए मामले सामने आए थे. रविवार को 2 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, शुक्रवार व शनिवार को मिलाकर कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई थी. मुख्य सचिव ने बताया कि बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान 2201 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. राज्य में कुल 25,116 लोगों का अब तक सैंपल टेस्ट किया गया है. रविवार को 1939 सैंपल टेस्ट किए गए थे. इसके अलावा मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में अभी 5,795 लोग होम क्वारंटाइन में जबकि 4,860 लोग सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों में हैं.

अन्य समाचार