अब नवरात्रों का सीजन चल रहा है। विजयादशमी, करवा चौथ, दुर्गा पूजा, दिवाली जैसे कई फेस्टिवल आने वाले है, ऐसे में हर लड़की की खाव्हिश होती है की वह जो भी पहने उसमे वह स्पेशल और अलग दिखें। इसलिए मार्केट में वह हर तरह की ड्रेस ट्राई करती है।
फेस्टिव सीज़न में पाएं स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक:
# मिरर वर्क के लहंगे: ये लहंगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। अगर आप लहंगा या चोली में से किसी एक चीज़ को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो वो हिस्सा मिरर वर्क वाला होना चाहिए।
# पेप्लम कुर्ती: अक्सर पेप्लम कुर्ती के साथ लेगिंस पहनी जाती है। अगर आप पेप्लम कुर्ती के साथ कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो पलाजो के साथ पेप्लम स्टाइल कुर्ती पहनें। ये आपके स्टाइल और खूबसूरती दोनों को रखेंगे बरकरार।
# पेप्लम कुर्ती संग पलाजो: अगर आप ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हो तो रेड, पिंक और ऑरेंज से कुछ अलग कलर के लहंगे ट्राय करें। ट्रेडिशनल लुक के साथ- साथ ये आपके स्टाइल और खूबसूरती दोनों को रखेंगे बरकरार।
# डबल दुपट्टे: अगर आप हैवी लुक और औरों से अलग दिखना चाहती हो तो साड़ी या लहंगे के साथ डबल दुपट्टे को आज़माएं। ध्यान रहे अगर गोटा वर्क का लहंगा पहनना है तो सिम्पल दुपट्टे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।