अक्सर लोग चेहरे को धोने के बाद तौलिए से पोछते हैं लेकिन क्या आपको पता हैं ऐसा करना आपके लिए एक गंभीर समस्या बन सकता है. अकसर घरों में नहाने और चेहरा पोछने के लिए एक ही तौलिए का इस्तेमाल किया जाता है.
हम जिस तौलिए से नहाने के बाद शरीर पोछते हैं, उस ही तौलिए से फेश वॉश के बाद चेहरा भी पोछ लेते हैं. दरअसल ऐसा करने से हमारी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.
आपको बता दें कि एक गंदा तौलिया आपके चेहरे पर पिंपल्स की समस्या पैदा कर सकता है, चेहरे को ड्राई बना सकता है, स्किन इंफेक्शन कर सकता है और चेहरे का ग्लो भी कम कर सकता है. आइए आपको बताते हैं चेहरे पर तौलिए का इस्तेमाल करने से स्किन को क्या-क्या नुकसान पहुंचते हैं.
ड्राई होने लगती है स्किन हमारी स्किन बहुत ही नाजुक होती है जिससे स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. तौलिए से स्किन पोछने पर उसका सारा नैचुरल ऑयल छिन जाता है और चेहरे की नमी कम होने लगती है. इसके चलते आप चाहे जितना भी मॉश्चराइजर चेहरे पर लगा लें, स्किन हमेशा ड्राई बनी रहती है.
पिंपल्स की परेशानी किसी भी घर में तौलिए को रोज नहीं धोया जाता. इस वजह से कीटाणु उस पर जमे रह जाते हैं. अगर आप उस तौलिए से अपना चेहरा पोंछते हैं रहते हैं तो आपकी स्किन पर इंफेक्शन हो सकता है. खासतौर पर ऐसा करने से आपके चेहरे पर पिंपल्स की समस्या पैदा हो सकती है. गीले चेहरे को पोछने के लिए टिश्यू पेपर या फिर साफ कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें.
कोई भी प्रोडक्ट सूट नहीं करता अगर आपकी स्किन ड्राय है और आप उस पर कोई भी मॉइश्चराइजर लगाती हैं तो वह बिल्कुल बेअसर साबित हो सकता है, शायद आपकी स्किन उसे ठीक से अब्जॉर्ब न कर पाए. ऐसे में अपने चेहरे पर तभी क्रीम या लोशन लगाएं जब आपकी स्किन थोड़ी गीली हो. त्वचा को तौलिए से पोछकर सुखाने की गलती न करें. स्किन के पानी को हाथों से ही पोंछे.
झुर्रियां पड़ने लगती हैं स्किन पर चेहरे पर तौलिए का इस्तेमाल करने से स्किन पर समय से पहले ही झुर्रिया पड़ने लगती हैं. चेहरे की स्किन काफी मुलायम होती है और इससे स्किन का लचीलापन भी खत्म हो जाता है. इसलिए वक्त से पहले आपकी स्किन पर झुर्रियां न आएं. अभी से चेहरे पर तौलिए का प्रयोग बंद कर दें.
इस्तेमाल करें हर बार साफ तौलिया हर बार एक साफ तौलिए का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर बैक्टीरिया की मात्रा को सीमित करने में मदद मिलती है. ऐसी किसी चीज की तलाश करें जो नरम हो और पानी को जल्दी से अब्जॉर्ब ले. अपने चहरे को कभी भी रगड़ कर साफ न करें इसके आलावा पानी को हमेशा हाथों से थपथपा कर ही सुखाएं.