सहरसा। सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग भट्ठा टोला में एक दुकानदार से एक लाख की रंगदारी मांगने पहुंचे एक बदमाश को ग्रामीणों ने पिस्तौल के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
भट्ठा टोला निवासी संजय कुमार ने आवेदन दिया है। दिए आवेदन में संजय ने बताया कि अपने दुकान पर नाश्ता बेच रहे थे कि अचानक मोहम्मद हसीब, मोहम्मद हैदर समेत अन्य दस अज्ञात लोगों ने हथियार से लैस होकर दुकान पर आया और एक लाख की रंगदारी मांगी और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसका विरोध किया तो भट्ठा टोला निवासी मोहम्मद हसीब और मोहम्मद हैदर ने देसी पिस्तौल निकाल लिया और मारपीट की। मारपीट करते देखकर वहां मौजूद लोगों ने एक बदमाश को देसी पिस्तौल के साथ पकड़ लिया। वहीं दूसरा भागने में सफल रहा। सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है।
पेंशनरों को नहीं मिली है अंतर पेंशन की बकाया राशि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस