सोन नदी तट पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात

रोहतास। प्रखंड के यदुनाथपुर थाना क्षेत्र में सोनतट पर जगह-जगह पुलिस का पहरा लग गया है। वैसे स्थानों को चिन्हित कर पुलिस को तैनात किया गया है, जहां नदी का पाट चौड़ा व पानी कम है। ताकि वहां से नदी पार करने वालों पर रोक लग सके। पुलिस के अनुसार इन दिनों सोन नदी में कई स्थानों पर पानी कम हो जाने के कारण लॉकडाउन का उल्लंघन कर बाहरी लोग आ जा रहे थे। नाव का परिचालन बंद होने से जिस स्थान पर पानी कम है, लोग वहां से पार कर जाते थे।

यदुनाथपुर थानाध्यक्ष श्यामनंदन सिंह ने बताया कि कई स्थानों पर पुलिस की तैनाती कर पेट्रोलिग की जा रही है। महामारी को देखते हुए वैसे लोगों को पकड़ क्वारंटाइन करने के लिए पुलिस के जवान लगाए गए हैं जो सोन नदी पार कर आते -जाते हैं।
बदल सकता यात्रा का स्वरूप, सुरक्षा होगी सभी की प्राथमिकता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार